शादी में नहीं है दिलचस्पी! – मुझे बच्चे चाहिए, लेकिन मम्मी नहीं’-सलमान खान
मुंबई। बॉलीवुड के मोस्ट वांटेड बैचलर माने जाते हैं. दबंग खान का क्रेज ऐसा है कि उनके फैंस उनकी होने वाली दुल्हनिया को लेकर बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. भले ही 57 के सलमान इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ ‘बिग बॉस’ शो को भी होस्ट कर रहे हैं. शो के दौरान भी कई सेलेब्स उनकी शादी के बारे में पूछते नजर आते हैं, सलमान हमेशा ऐसी बातों को टाल जाते हैं. सलमान ने भले ही शादी नहीं की है लेकिन उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं. अक्सर अपनी बहन अर्पिता खान के बच्चों को दुलार करते, उनके साथ खेलते हुए नजर आते हैं. अब सलमान का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जब उन्होंने कहा था कि ‘बच्चे चाहिए लेकिन मां नहीं’.
सलमान खान ने साल 2019 में मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बच्चों से बहुत प्यार है. इंटरव्यू के दौरान मुस्कुराते हुए सलमान ने अपने दिल की बात कह डाली थी. एक्टर ने कहा था कि ‘मैं बच्चे चाहता हूं लेकिन बच्चे मां के साथ आते हैं. मैं मां नहीं चाहता, लेकिन उन्हें तो मां चाहिए. उनकी देखभाल के लिए मेरे पास पूरा गांव है. हो सकता है कि मैं कुछ ऐसा करूं जिससे सबके लिए कुछ अच्छा सिचुएशन हो’.
सलमान के अफेयर की खबरें आती रहती हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान कई एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं, लेकिन किसी के साथ बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ जैसे स्टार्स के साथ उनके अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रही हैं. इन दिनों मॉडल यूलिया वंतूर के साथ डेटिंग की भी खबरें आती रहती हैं.
