एस0एस0 कॉलेज में प्रो अनुराग का हुआ स्वागत

WhatsApp-Image-2022-12-27-at-4.27.30-PM

शाहजहांपुर, महाराष्ट्र के जनपद औरंगाबाद में इंडियन कामर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने गए एस0 एस0 कॉलेज के उप प्राचार्य एवं वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ0 अनुराग अग्रवाल ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को सम्मिलित करते हुए नार्थ जोन की कार्यकारिणी में प्रतिनिधित्व हेतु चुनाव लड़ा और वे सर्वाधिक मतों से विजयी रहे। उनकी इस उपलब्धि हेतु महाविद्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 आर0 के0 आजाद ने पुष्पगुच्छ भेंट करके डॉ0 अनुराग को सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य प्रोफेसर आजाद ने कहा कि डॉ0 अनुराग अग्रवाल ने देश के विभिन्न भागों तक महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है कि इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के 75 वर्षों के इतिहास में पहली बार रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिक्षेत्र से कोई शिक्षक कार्यकारिणी में पदाधिकारी निर्वाचित हुआ है। डॉ0 रुपक श्रीवास्तव के संचालक में हुए कार्यक्रम में प्रो अनुराग अग्रवाल के साथ औरंगाबाद जाने वाले डॉ0 के0के0 वर्मा, डॉ0 अजय वर्मा और डॉ0 संतोष प्रताप सिंह ने भी अपने अनुभव साझा किए। स्वागत करने वालों में डॉ0 कमलेश गौतम, डॉ0 देवेन्द्र सिंह, डॉ0 एस0पी0 डबराल एवं मनोज अग्रवाल, वरुण सिंह, डॉ0 धर्मवीर सिंह, डॉ0 अरुण यादव आदि शिक्षक सम्मिलित थे अंत में प्रो अनुराग अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में डॉ0 पद्मजा मिश्रा, डॉ0 विजय तिवारी, डॉ0 सचिन खन्ना, बृजलाली, अपर्णा त्रिपाठी, प्रतीक्षा मिश्रा, अंकुर अवस्थी, तुषार रस्तोगी आदि भी उपस्थित रहे।