जिला एथलेटिक्स संघ बदायूं के तत्वाधान में 18 वीं जनपदीप जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई

उझानी | आज नगर के महात्मा गाँधी पालिका इंटर कॉलेज के मैदान पर जिला एथलेटिक्स संघ बदायूं के तत्वाधान में जनपदीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें काफी बालक – बालिका खिलाडियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री रहे।

सोमवार की सुबह उझानी के महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के मैदान में जिला एथलेटिक्स संघ बदायूं के तत्वधान में 18वीं जनपद जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें अंडर 16 में भाला फेंक में कुंवर रुकुम सिंह इंटर कॉलेज नगला पूर्वी के पंकज कुमार प्रथम, एसके इंटर कॉलेज बदायूं के जिलाजीत गुर्जर द्वितीय व कुंवर रुकुम सिंह इंटर कॉलेज के सूर्य प्रकाश तृतीय स्थान पर रहे । वहीं अंडर 16 भाला फेंक में बालिका वर्ग से राजाराम इंटर कॉलेज बदायूं की उमा भारती प्रथम व इसी कॉलेज की नीतू यादव द्वितीय और प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान की वंशिका यादव तृतीय स्थान पर रही ।
वहीं अंडर 16 बालक वर्ग में 16 सौ मीटर रेस में रामवीर प्रथम, सूरज द्वितीय, विशाल तृतीय स्थान पर रहे । बालिका वर्ग अंडर 16 छह सौ मीटर रेस में भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज की अनीता पाल, अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज की शैली द्वितीय, डॉ० वीपी सिंह ग्राम रोहान थाना बिल्सी की गीता यादव तृतीय स्थान पर रही । अंडर 14 बालक वर्ग में 6 सौ मीटर रेस में एसके इंटर कॉलेज बदायूं के प्रतीश कुमार प्रथम व इसी कॉलेज के सत्यवीर द्वितीय और उझानी के आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के आयुष श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे । अंडर 14 बालिका वर्ग 600 मीटर रेस में भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज उझानी की हिना शर्मा प्रथम व इसी कॉलेज की शीतल पाल द्वितीय, उमापाल तृतीय स्थान पर रही । कार्यकृम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल रहे जिन्होंने बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित कर खेल के महत्तव को समझाया ।विजेता बच्चों को मैडल देकर पुरुस्कृत भी किया । इस मौके पर जिला एथलेटिक्स संघ के वरिष्ठ सह सचिव रामदास यादव, जिला एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव परवेज गाजी, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष बदायूं राम प्रवेश यादव मौजूद रहे।
