फसलों को बर्बाद कर रही गायों को ग्रामीणों ने किया बन्द
उझानी | कोतवाली क्षेत्र के गांव में फसलों को बर्बाद कर रही हैं जिससे किसानों का काफी नुकसान हो रहा था । आज आवारा गायों को किसानों ने पकड़कर ग्राम पंचायत भवन में बन्द कर दिया ।
रविवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलिकपुर गांव में आवारा गायों के आतंक से किसान परेशान हैं । ग्रामीणों ने बताया कि आवारा गाय उनके खेत में खड़ी फसलों को लगातार नष्ट कर रही हैं । जिससे उनका लगातार नुकसान हो रहा है।किसानों ने बताया कि वह रातों को जाग कर अपनी फसल की रखवाली करते हैं और आवारा गाय झुंड में आकर उनकी फसल को नष्ट कर देती है। ग्रामीणों ने बताया कि आज उन्होंने गायों को घेरकर ग्राम पंचायत परिसर में रोक दिया था। इस संबंध में जानकारी करने पर बीडीओ अमर सिंह ने बताया कि ब्लॉक कर्मियों और ग्राम प्रधान ने आवारा गायों को अपने स्तर पकड़कर ग्राम पंचायत परिसर में रोक दिया था । अब आवारा गायों को गऊशाला भेजा जा रहा है।
