उझानी I रविवार को नगर के मौहल्ला श्री नरायणगंज में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में तुलसी पूजन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया । 25 दिसंबर को हम सभी लोग क्रिसमस डे मनाते हैं जो कि हमारी संस्कृति का नहीं है वह त्यौहार ईसाईयों का है इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए भी बताया गया कि माता-पिता भी अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालें और तुलसी की महिमा बताएं तुलसी की 5-7 पत्ती चबाने से याद शक्ति बढ़ती है अनेकों प्रकार की बीमारियां दूर होती हैं हर घर में तुलसी का पौधा होना जरूरी है जोकि हर समय ऑक्सीजन देता है और घर में सुख शांति देता है और सात्विक वातावरण रहता है और भगवन नाम का कीर्तन कराया गया उसके बाद आरती की गई व प्रसाद वितरण किया गया मैं इसमें कार्यक्रम का संचालन किया राजेश आहूजा जी ने कार्यक्रम की शुरुआत की इसमें श्री योग वेदांत सेवा समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए चुन्नीलाल जी संचालक पवन यादव, डी एस भाटी, डॉ आशीष ,अश्विनी संजीव शर्मा, केशव गर्ग, नरेंद्र गुलाटी और महिला समिति में ,रीना यादव ,मंजू गुप्ता, पार्वती सुनीता आहूजा, शांता अदलखा आदि लोग मौजूद रहे