उझानी।नगर के अलग-अलग मौहल्लों में रहने वाले किशोरों में आपस में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया।झगड़े में एक किशोर ने दूसरे किशोर पर धारदार किसी चीज़ से वार कर दिया।धारदार चीज़ के वार से दोनों किशोरों के हाथ ज़ख्मी हो गए।पुलिस को घायल किशोरों के परिजनों ने तहरीर दी है।
बुधवार की सुबह नगर के बहादुरगंज निवासी हरवंश पुत्र नन्दन सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह जब दौड़ लगाने संजरपुर रोड पर जा रहा था तभी उसका परिचित मौहल्ला बाजारकलां निवासी फरमान पुत्र इरफान मिल गया और उसे दूध के प्लांट के समीप ले जाकर गाली-गलौच करने लगा।गाली गलौच की मना करने पर फरमान ने उस पर धारदार चीज़ से वार कर दिया।धारदार चीज़ को जब मैंने हाथ से रोका तो मेरी हथेली जख्मी हो गई वहीं फरमान ने बताया कि वह संजरपुर रोड पर कोचिंग को जाता है वह नगर के एक स्कूल में 11 वीं का छात्र है।सुवह जब वह कोचिंग से बाहर निकला तभी उसे हरवंश बाइक से मिल गया और उसे दूध के प्लांट के समीप ले गया और धारदार चीज़ से हरवंश ने उस पर वार कर दिया।धारदार चीज़ का वार होते देख उसने धारदार चीज़ का वार रोका तो उसके हाथ ज़ख्मी हो गये।दोनों किशोरों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।