उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में चार फरवरी को एक नाबालिग किशोरी के साथ दो युवको ने सरसो के खेत में सामूहिक दुष्कर्म किया।पुलिस में शिकायत करने पर युवको ने जान से मारने की धमकी दी थी।किशोरी द्धारा जानकारी मिलने पर परिजनो ने दो युवको के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी।तहरीर मिलने पर पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुट गई और एक आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि दूसरे आरोपी युवक को आज कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा है।
सोमवार को कोतवाली क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने लक्ष्मण पुत्र मोहनलाल उर्फ झंडू नि0 ग्राम जिरौली थाना उझानी व नरेन्द्र पुत्र मदनलाल निवासी ग्राम सिरसादवरई चौकी शेखूपुर थाना सिविल लाइन बदायूं के खिलाफ मु.अ.सं. 60/2021 धारा 376D/ 506 IPC व 5/ 6 POCSO Act पंजीकृत किया।
बुधवार को घटना के खुलासे के दौरान मुकदमे में वांछित आरोपी नरेन्द्र पुत्र मदन लाल निवासी ग्राम सिरसादवरई चौकी शेखूपुर थाना सिविल लाइन बदायूं को गिरफ्तार करने को प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह,एसआई सुशील पवार हमराह कांस्टेबिल अंकुर चौधरी, कांस्टेबिल बन्टू सिंह,कांस्टेबिल अजय कुमार व महिला कांस्टेबिल चंचल सरगर्मी से तलाश में जुट गये।तलाश के दौरान रेप के वांछित अभियुक्त नरेंद्र पुत्र मदन लाल को नौशेरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये रेप के आरोपी युवक को पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।पुलिस ने मंगलवार को गांव के आरोपी युवक लक्ष्मण को खाटू श्याम मंदिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा था।