आवारा सांड से टकरा कर बाइक सवार दम्पत्ति घायल, जिला अस्पताल रैफर
उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक गांव के समीप बाइक सवार दंपति के सामने अचानक आवारा सांड टकरा गया । जिससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने दंपति की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।
शुक्रवार की दोपहर साढे तीन बजे के समीप उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर निवासी अजब सिंह (50) पुत्र मनोहर सिंह अपनी पत्नी शकुंतला के साथ बाइक द्वारा थाना सोरों के गांव फरीदपुर में दावत खाने जा रहे थे। बाइक सवार दंपति जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर बुटला वोर्ड के समीप पहुंचे तभी अचानक आवारा सांड बाइक सवार दंपति से टकरा गया । जिससे बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए । बाइक सवारों को सड़क पर खून से लथपथ तड़पते देख राहगीरों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल दंपति को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल अजब सिंह व उनकी पत्नी शकुंतला का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।
