बदायूँ। पेराई सत्र 2022-23 अन्तर्गत चीनी मिलों द्वारा स्थापित एवं संचालित गन्ना क्रय केंद्रों के औचक सघन निरीक्षण जिलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में किए जा रहे हैं। जिला गन्ना अधिकारी सहित भिन्न भिन्न अधिकारियों द्वारा आज भी क्रय केंद्र चंदऊ प्रथम व द्वितीय तथा मोगर प्रथम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय क्रय केंद्रों पर गन्ना उठान,यातायात/परिवहन व्यवस्था व तौल व्यवस्था का फीडबैक क्रय केंद्रों पर उपस्थित गन्ना किसानों से लिया गया, किसानों द्वारा आज गन्ना उठान व्यवस्था ठीक होना बताया गया। उपस्थित गन्ना किसानों को सुझाव दिया गया कि अपने मोबाइल का इनबॉक्स खाली रखें जिससे एसएमएस पर्ची का संदेश किसान को मिल सके। जिन किसानों के मोबाइल नंबर समिति में फीड नहीं है,वह तत्काल फीड करा दें। जिन किसानों के कृषि योग्य भूमि कंप्यूटर में गाटावार फीड/दर्ज नहीं है या गन्ना क्षेत्रफल से कम फीड है, उनका सट्टा बंद हो गया है, वह तत्काल अपने राजकीय सर्किल गन्ना पर्यवेक्षक से मिलकर खतौनी उपलब्ध कराते हुए सट्टा खुलवा लें। निरीक्षण किये गए क्रय केंद्रों के मूल निरीक्षण प्रतिवेदन गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त बरेली को नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु भेज दिये गए हैं। अध्यासी चीनी मिल बिसौली को कड़े निर्देश दिये गए हैं कि कृषकों के नियमानुसार देय गन्ना मूल्य एवं समिति विकास अंशदान का यथाशीघ्र भुगतान करें जिससे किसानों को कोई समस्या न होने पाये ।अत्यधिक जाड़े के कारण नियमित अलाव जलाने के भी निर्देश दिए गए ।सभी क्रय केंद्रों पर अधिकारियों के नंबर की फ़्लेक्सी लगी है जिस पर किसान फ़ोन कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।