आरबीएसके ने एक और मासूम बच्चे का कराया निःशुल्क ऑप्रेशन

WhatsApp Image 2021-02-16 at 6.44.12 PM

उझानी।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आरबीएसके टीम के लगातार प्रयासो के चलते टीम ने एक और मासूम बच्चे का निःशुल्क ऑप्रेशन कराया।बच्चे का निःशुल्क ऑप्रेशन के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।

मंगलवार को नगर के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकृम चिकित्साधिकारी डॉ० प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि आरबीएसके की टीम ने अब तक दो मासूम बच्चों के निःशुल्क ऑप्रेशन कराये हैं और दोनों बच्चे सही हैं।डा० प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि ज़िला बदायूं के मौहल्ला नारका सराय निवासी मौहम्मद इकबाल की बेटी फिजा एक साल के पैदाइश से ही पीठ पर फोड़ा था जब टीम को इसका पता चला तो टीम ने बच्चे को 21 जनवरी को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।मेडिकल कॉलेज में भर्ती के बाद चिकित्सको ने बच्चे का 23 जनवरी को निःशुल्क सफल ऑप्रेशन किया।बच्चा ऑप्रेशन के बाद स्वस्थ है।
बच्ची फिजा के पिता मौहम्मद इकबाल ने बताया कि मेरे पास तो इतने पैसे ही नहीं थे जो मैं अपनी बच्ची का किसी प्राइवेट अस्पताल में ऑप्रेशन करा पाता।आरबीएसके की टीम ने मेरे बच्चे का निःशुल्क ऑप्रेशन कराया और मेरा बच्चा अब बिल्कुल ठीक है।सरकार की यह योजना बहुत अच्छी है इससे गरीवो को बहुत फायदा है।जिला स्तरीय बैठक में उझानी आरबीएसके टीम का मुख्य विकास अधिकारी ने सराहना की।डा० प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि इस योजना के तहत जन्म से 18 साल के स्कूल व आंगनबाडी के बच्चो का इलाज व ऑप्रेशन निःशुल्क किया जाता है।