बदायूँ। विकास खण्ड परिसर सलारपुर में किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन कृषि विभाग की ओर से किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उ0प्र0 के राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा की गई। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक उमेश राठौर, ब्लाॅक प्रमुख सलारपुर अशोक वर्मा, उप कृषि निदेशक डाॅ रामवीर कटारा एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे। उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित जनसामान्य को कृषि विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा किसान की आय में वर्ष 2022 तक दुगना करने हेतु चल रहे प्रयासों को अवगत कराया।