न्यूरिया। नगर के कटिंग टेलर मास्टर की दिल्ली में पैसो के लेनदेन को लेकर उठे विवाद में इतनी पिटाई की उसकी अस्पताल में पहुचते ही मौत हो गयी ।सूचना पर दिल्ली की थाना जाफराबाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नगर न्यूरिया के मोहल्ला मोहम्मद यार खां निवासी इरशाद हुसैन पुत्र स्व असगर हुसैन अन्सारी(38)बर्षीय पिछले कई सालों से दिल्ली के जाफराबाद में अपने ही कारखाने में रेडीमेड की कटिंग टेलर मास्टर का काम करता था लेकिन कारखाने में नुकसान होने के कारण दिल्ली जाफराबाद निवासी नौशे मियाँ इनका रेडीमेड का कारखाना था इरशाद का इनसे पैसो के लेनदेन चलता रहता था पैसौ के लेनदेन को लेकर 17/12/2022 को विवाद हो गया था विवाद में इरशाद की काफी पिटाई कर दी थी बाद में मोहल्ले के सम्मानित लोगों ने आपस में समझौता करा दिया था लेकिन नौशे मियाँ कराये गये सम्झौते से सन्तुष्ट नहीं थे कल चार (4) बजे के करीब दो लोगों के साथ मिलकर इरशाद हुसैन के ऊपर हमला वोल दिया और फिर जमकर पिटाई की इरशाद के शरीर पर काफी चोटे थी कारखाने के लोग इलाज के लिए तुरन्त जाफराबाद के अस्पताल ले गए जहाँ इलाज से पहले इरशाद की मौत हो गई अस्पताल जाने से पहले इरशाद को खून की उल्टी भी हुई थी इरशाद की सूचना जब परिवार के लोगों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया उसी समय वार्ड सभासद रिजवान खान मृतक के रिस्तेदारो के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए और थाना जाफराबाद जाकर पुलिस से आवश्यक कार्यावाही कराई मौत की सूचना पर जाफराबाद पुलिस ने अस्पताल पहुचकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मृतक की दो बेटियां हैं पत्नी चन्दा वेगम को रो रोकर बुरा हाल है इरशाद की मौत की सूचना पर मोहल्ले में मातम छाया है रिजवान खान न्यूरिया