उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वधान में व्यापारियों ने किया जीएसटी कार्यालय का घेराव

परशुराम चौक पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर गगनभेदी नारों के साथ पूरे नगर में उग्र प्रदर्शन कर बाइक रैली निकाल पहुंचे जीएसटी कार्यालय
सर्वे छापों पर तत्काल प्रभाव से लगे रोक:नवनीत गुप्ता
सर्वे छापे बंद नहीं हुए तो अनिश्चित कालीन बंदी का एलान
बदायूं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर जिला बदायूं में जीएसटी विभाग के द्वारा किए जा रहे सर्वे छापे के विरोध में प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू व कार्यकारी जिलाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी समाज सैकड़ों के तादाद में आक्रोशित व्यापारी स्थानीय परशुराम चौक पर एकत्रित होकर सड़को पर आकर उग्र प्रदर्शन करते हुए गगनभेदी नारों के साथ नगर में बाइक रैली निकाल कर जीएसटी कार्यालय पहुंच कर घेराव करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एडिशनल कमिश्नर ग्रेड -1के के गुप्ता को सौंप कर सर्वे छापों की कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की इस पर एडिशनल कमिश्नर के के गुप्ता ने कहा कि व्यापारी देश का सम्मानित करदाता है उनकी समस्याओं को शासन से अवगत करा कर त्वरित कार्यवाही की पेशकश करेंगे ।
प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटु ने एडिशनल कमिश्नर को बताया बताया कि जी.एस.टी. में रजिस्टर्ड व्यापारी के प्रतिष्ठनों पर पुलिस बल को साथ में लेकर सर्वे, छापे की कार्यवाही के नाम पर व्यापारियों में भय का वातावरण बनाया जा रहा है तथा मानवीय भूलों को आधार बनाकर लाखों रूपये जुर्माना आरोपित कर जेल भेजने का भय दिखाकर जबरदस्ती जमा करवाया जा रहा है, जिससे व्यापारी अनावश्यक मुकदमों के जाल में फंस जाएगा तथा व्यापारी उत्पीड़न को बढ़ावा मिलेगा। व्यापार नष्ट होने से सरकार को राजस्व का नुकसान होगा तथा व्यापारियों में सरकार की छवि खराब होगी अत: व्यापारियों के विरूद्ध की जा रही सभी प्रकार के जी.एस.टी. सर्वे छापे की कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश पारित करने की कृपा करें गर ऐसा नहीं हुआ तो अनिश्चित काल के लिए बाजार बंद हो जाएगा ।
कार्यकारी जिलाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने बताया जी.एस.टी. लागू होने के बाद दो साल लगातार लॉकडाउन का प्रभाव रहा है, जिससे व्यापार जगत में भारी अस्थिरता का माहौल है। अब किसी प्रकार व्यापारी सम्भलना शुरू हुआ तब जी.एस.टी. अधिकारियों द्वारा पंजीयन बढ़ाने के नाम पर की जा रही कार्यवाही बिलकुल गलत है जी.एस.टी. में 40 लाख तक का व्यापार करने वाले व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन से छूट प्राप्त है,इस पर भी जी.एस.टी. में पंजीकरण भारी संख्या में बढ़े हैं तथा सरकार को भी प्रतिमाह 1.5 लाख करोड़ के आस-पास राजस्व प्राप्त हो रहा है, जिससे स्पष्ट है कि व्यापारी देश हित में बढ़-चढ़ कर राजस्व में योगदान दे रहा है।

जिला महामंत्री संजीव आहुजा ने कहा कि यदि जी.एस.टी. विभाग सभी व्यापारियों का जी.एस.टी. रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करना चाहता है, तो पहले उसे जी.एस.टी. काउन्सिल को प्रस्ताव भेजना पड़ेगा, जी.एस.टी. काउन्सिल में पारित होने के बाद केन्द्र सरकार द्वारा लोक सभा व राज्य सभा में पारित कराकर जी.एस.टी. एक्ट में संशोधन कराना पड़ेगा। उसके पश्चात ही 40 लाख तक के टर्न ओवर वाले व्यापारियों को जी.एस.टी. रजिस्ट्रेशन के लिए बाध्य किया जा सकता है।
नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता भल्लू ने बताया अधिकारियों द्वारा बाजारों में जाकर शासन से प्राप्त लिस्ट बताकर 40 लाख से कम टर्नओवर का व्यापार करने वाले व्यापारियों के यहॉ सर्वे छापे के नाम पर की जा रही कार्यवाही से व्यापारियों में भय का वातारण व्याप्त है

नगर महामंत्री संजय रस्तोगी ने कहा कि विभाग द्वारा व्यापारियों को जागरूक किया जाए जब जीएसटी लागू हुई है तब से कई बार संशोधन हुआ है जिससे व्यापारी और अधिकारी दोनो ही संशय में है जीएसटी अधिकारियो को चाहिए कि वह व्यापारियों से संवाद स्थापित करे जिससे जिससे व्यापारी भयमुक्त होकर व्यापार कर सके

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल,युवा उपाध्यक्ष विनय चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष नरेश शंखधार,विनय गुप्ता, दीपक सक्सेना, ओमेंद्र गुप्ता, पी के सक्सेना, अमित वैश्य , अवधेश रघुवंशी,सोनू वर्मा, सन्नी साहनी, सौरभ गुप्ता, पवन जैन, गौरव अग्रवाल, सोहेल जिलानी, हारून अंसारी, एस के अग्निहोत्री,नीरज वत्रा, सचिन सपड़ा,विनय कुमार, डी. के, संजीव गुप्ता, पवन उपाध्याय,लवकेश गुप्ता,मोहित गुप्ता, कमल गुप्ता, नाजिम, शानू,संजय सोनी,विमल गुप्ता,मेघराज सिसौदिया,राजेश कुमार , रूपेंद्र सिंह लांबा,विशाल सक्सेना, अमित गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, आदि नगर के सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे
