पीलीभीत। बीती रात उत्तराखंड के खटीमा से वापस लौट रहे बाइक सवारों को पोलीगंज के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहतशिम खां निवासी दर्शन कुमार शर्मा के 32 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार शर्मा एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे। बताया जाता है कि रविवार शाम थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम दियूरी निवासी महेंद्र पुत्र डोरीलाल की बाइक से खटीमा गए थे। वही थाना न्यूरिया क्षेत्र के रानी कॉलोनी निवासी संजय सरकार पुत्र विजय सरकार भी साथ में गया थे। देर शाम तीनों युवक वापस लौट रहे थे। बाइक सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने पोलीगंज के समीप टक्कर मार दी। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची न्यूरिया पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां देर रात शिवम कुमार शर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि री उसके साथी गंभीर रूप से घायल है। उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उसकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही न्यूरिया थानाध्यक्ष रोहित कुमार का कहना है कि टक्कर मारके अज्ञात वाहन को चालक लेकर फरार हो गया उक्त घटना उतराखंड के कोतवाली खटीमा क्षेत्र की है वही से घटना की कारवाई होगी