वनबेहटा में कथा से पहले निकाली कलश यात्रा

15BDN-52


बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव वनबेहटा में आज सोमवार से शुरु हुई सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के पहले गांव में महिलाओं ने कलश यात्रा धूमधाम से निकाली। जिसका ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया। कलश यात्रा का शुभारंभ गांव के शिव मंदिर से हुआ। कथा स्थल पर सबसे पहले कलश एवं पोथी पूजन कराया गया। साथ ही यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराएं गए। गाजे-बाजे के बीच यात्रा में हर ओर भक्ति का माहौल छाया दिखाई दिया। वातावरण में जयकारे की गूंज सुनाई पड़ी। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई। यात्रा में महिलाएं भक्ति गीतों के बीच आगे चल रही थी। उनके पीछे गांव बच्चे अबीर-गुलाल उड़ाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसको सफल बनाने में मंहत राजकुमार दास, अजय पाल सिंह, बिजेंद्र सिंह, हप्पू सिंह, भानु चौहान, लल्लू सिंह, रनवीर सिंह, यादराम शाक्य, कथा वाचक सीमा साध्वी आदि ग्रामीण
मौजूद रहे।