एसडीएम ने टीम के साथ कई दुकानों पर मारा छापा बिल्सी। कोरोना वायरस के बाद क्षेत्र में अब बर्ड फ्लू ने अपनी दस्तक देना शुरु कर दी है। आज सोमवार को नगर के मोहल्ला संख्या तीन में स्थित एक चिकिन की दुकान से पिछले दिनों लिए गए सैंपल में पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिसके बाद प्रशासन में खासा हड़कंप मच गया है। एसडीएम राधेश्याम बहादुर सिंह के नेतृत्व में पशुपालन विभाग ने टीम ने नगर की चिकिन की दुकानों पर छापा मारा। जिसमें करीब साढ़े चार किलोग्राम कटा हुआ मीट मिला। जिसका सैंपल लेकर बाद में नष्ट करा दिया गया। एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती चार फरवरी को नगर के मोहल्ला संख्या तीन में शादाब की दुकान से अंबियापुर पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मुर्गे का सैंपल लेकर जांच परीक्षण के लिए लैंब को भेजा था। जिनमें एक मुर्गे में बर्ड फ्लू का वायरस की पुष्टि हुई है। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए उक्त दुकान से करीब एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गे के मीट पर प्रतिबंध लगा दिया है। आज नगर के सभी दुकानों पर पशुपालन विभाग एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने छापा मारा। जिसमें कुछ दुकानों पर मुर्गे का साढ़े चार किलोग्राम मीट मिला। जिसका नमूना लेकर बाद में नष्ट कर किया गया। एसडीएम ने बताया कि केंद्र सरकार और विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक अब बिल्सी नगर में दो माह तक मुर्गे के मांस की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।