आज से होगा ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय‘ योजना

बदायूँ। संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवार प्रतिभावान, मेधावी, लग्नशील एवं परिश्रमी होते हुए भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं, इसी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय‘ योजना का शुभारम्भ लखनऊ से किया गया। जनपद से शुभारम्भ कार्यक्रम में एन0आई0सी0 के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत द्वारा जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए वर्चुअली प्रतिभाग किया गया।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ के मेधावी छात्र/छात्राओं से संवाद किया गया तथा योजना की संकल्पना के विषय में बताया गया कि योजना के माध्यम से गरीब मेधावी छात्रों को एक पोर्टल पर विषय विशेषज्ञ एवं स्तरीय पाठ्य सामग्री प्राप्त हो सकेगी, जिससे उनकी प्रतिभा में आशातीत परिमार्जन होगा। इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों द्वारा योजना की आधिकारिक बेवसाइट अभ्युदय डाॅट यूपी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर पंजीकरण कर सकते हैं। मण्डल स्तर पर बसंत पंचमी के दिन 16 फरवरी, 2021 से कोचिंग का शुभारम्भ भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-सिविल सेवा परीक्षा, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0, पी0ओ0, एस0एस0सी0, बी0एड, टी0ई0टी0 तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी जो किसी भी वर्ग के हों, निःशुल्क कोचिंग सुविधा मण्डल स्तर पर उपलब्ध करायी जायेगी। अभ्यर्थियों को सहजता से स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण स्टडी मैटेरियल मिल सके, इसके लिए राज्य स्तर पर ई-लर्निंग कन्टेट प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। इस प्लेटफार्म पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित टिप्स एवं पाठय सामग्री से सम्बन्धित मार्गदर्शन देते हुए वीडियो अपलोड किये जायेंगे तथा लाइव सेशन एवं सेमिनार भी होंगे। ई-लर्निंग प्लेटफार्म पर छात्र अपनी जिज्ञासायें एवं प्रश्न पूंछ कर उत्तर/निराकरण प्राप्त कर सकेंगे। इस प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ ंसे सम्बन्धित विषय वस्तु सामग्री एवं क्यूरेटिव कन्टेन्ट उपलब्ध होगा,जिसके लिए ख्याति प्राप्त संस्थाओं से सामग्री एकत्रित की जा रही है। प्रदेश स्तर पर इस योजना हेतु उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्ध अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ(उपाम) सचिवालय के रुप में कार्य करेगी। कार्यक्रम में आये मेधावी विद्यार्थियों से मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत द्वारा सहज भाव से संवाद किया गया तथा उन्होंने अपने अध्ययन के समय आयीं चुनौतियों एवं अनुभव को साझा किया एवं प्रतियोगियों को परीक्षाओं की तैयारी हेतु कुछ आवश्यक पहलुओं के विषय में अवगत भी कराया। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी रामजनम के साथ राजकीय महिला महाविद्यालय से डा0 मनोज कुमार, बदायूँ इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी से प्रबन्धक, हाफिज सिद्दीकी इस्लामियां इण्टर कालेज से प्रधानाचार्य एवं तीनो संस्थानों के मेधावी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।