बदायूॅः जीलाॅट पब्लिक स्कूल में संविधान निर्माता बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। प्रातः प्रार्थना सभा में दलितों के मसीहा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर पुष्पार्पित किए गए। सर्वप्रथम प्रधानाचार्या ज्योतिलता ने श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भूराज सिंह जी एवं रूपकिशोर जी ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हे स्मरण किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक विष्णु गोपाल जी ने किया। सभी शिक्षक/शिक्षिकाॅए तथा समस्त विद्यालय परिवार की भागीदारी रही।