बदायू। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल उझानी ने सीबीएसई वॉलीबॉल क्लस्टर में हसनपुर व गौतम बुद्व नगर को हराकर क्वाटर फायनल में जगह बनाई ए0पी0एस0 इण्टरनेशल स्कूल, उझानी ने अमरोहा में आयोजित सी0बी0एस0ई0 क्लस्टर के देहरादून रीजन के अंतर्गत उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए पहले वॉलीबॉल टूर्नामेंट मुकाबले में लायल फातिमा हसनपुर को 25-9, 25-12 से पराजित किया। दूसरे मुकाबले में कौषल्या बर्ल्ड स्कूल, गौलम बुद्व नगर को 25-11, 25-9 से राजित कर क्वाटर फायनल में जगह बनाई। इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेषक नीलांशु अग्रवाल व प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट ने कोच (लवनीश शाह, नकी अहमद व अजय पाल) व विद्यार्थियों को बधाई दी। विद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा खेल-कूद को बढ़ावा दिए जाने के परिणाम स्वरूप ही यह सफलता अर्जित हुई है।