बदायू। काठमांडू नेपाल में हुई इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2022 मे बदायूं के 4 प्रतियोगियों ने जीते मेडल,जिनमें अक्षया वैश्य ( डांस ) ब्रोंज , अग्रिम पाठक (डांस) सिलवर , विक्रम सिंह (सिंगिंग) गोल्ड , देवेंद्र धींगरा (एक्टिंग) सिल्वर ने नेपाल, भूटान, पाकिस्तान, बांग्लादेश सभी के प्रतियोगियों को पराजित कर यह रैंक भारत के लिए हासिल की। सभी पार्टिसिपेंट्स बदायूं से देवेंद्र धींगरा के नेतृत्व में नेशनल चैंपियनशिप मे मेडल जीतने के बाद नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए गए थे ।सभी प्रतियोगियों के परिवार में खुशी का माहौल है सभी ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरुजनों एवं परिवार को दिया। प्रतियोगिता का आयोजन परफॉर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन आफ नेपाल के द्वारा किया गया जिसमें ओवरऑल चैंपियन भारत रहा। ऐसा पहली बार हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है कि उत्तर प्रदेश के बदायूं से इंटरनेशनल लेवल पर इन बच्चों ने मैडल जीतें है।