बदायूं। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित षष्टम राज्य स्तरीय पाठ योजना प्रतियोगिता के प्रथम चरण जनपद स्तर पर मूल्यांकन के पश्चात परिणाम घोषित हुआ जिसमें विकास क्षेत्र कादरचौक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगपुर पुख्ता के शिक्षक प्रवीण कुमार की सर्वाधिक तीन पाठ योजनाओं का चयन राज्य स्तर पर प्रेषित करने के लिये किया गया है। प्रवीण कुमार द्वारा बनाई गयीं पाठ योजनायें राज्य स्तर पर चयनित होती रही हैं। इसी विकास क्षेत्र के संविलियत विद्यालय मामूरगंज के जाकिर अली तथा स्मृति परमार की दो-दो पाठ योजनाओ का चयन किया गया है तथा खिरिया बाकरपुर के विनीत सोलंकी की एक पाठ योजना चयनित हुई है।शिक्षक प्रशिक्षक वर्ग में डायट प्रवक्ता अमित शर्मा द्वारा समावेशी शिक्षा पर बनाई गई पाठ योजना चयनित हुई है।इसके अतिरिक्त दातागंज विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसेला के पवन भारती द्वारा बनाई गईं दो पाठ योजनायें, सहसवान के उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्त पुर के इकबाल अहमद दातागंज के संविलित विद्यालय सपरेडा की मोनिका सिंह,उझानी के उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमू के मनीष कुमार द्वारा बनाई गई एक एक पाठ योजनायें चयनित हुई हैं।माध्यमिक स्तर के लिये राजकीय हाईस्कूल सोही के कमलाकांत मिश्रा की पाठ योजना चयनित हुई हैं।