उझानी | कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा मार्ग पर एक गांव के समीप घोड़े बुग्गी से सब्जी बेचकर आ रहे घोड़े बुग्गी व कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बुग्गी चालक घायल हो गया वहीं घोड़ी का पैर टूट गया और बुग्गी क्षतिग्रस्त हो गई । बुग्गी चालक ने कार चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मंगलवार को नगर के मौहल्ला नझियाई ( चटईया ) निवासी इसरार पुत्र अब्दुल रहमान ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह सोमवार की सांय वह थाना क्षेत्र के अब्दुल्लागंज से घोड़ी बुग्गी द्वारा सब्जी बेचकर अपने घर आ रहा था । तभी थाना क्षेत्र के बरेली – मथुरा मार्ग पर एस्सार पेट्रोल पम्प के समीप उझानी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने घोड़ी बुग्गी को जोरदार टक्कर मार दी । कार की टक्कर से वह खुद घायल हो गया और घोड़ी का पैर टूट गया वहीं बुग्गी क्षतिग्रस्त हो गई वहीं हादसे के बाद कार फरार हो गई । घोड़ी बुग्गी स्वामी ने कार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।