मानविकी व साहित्य संकाय में प्रवेश लेने वालों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित

बदायू।राजकीय महाविद्यालय, आवास विकास, में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के तत्वावधान में सत्र 2022-23 में साहित्य एवम मानविकी से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले नूतन छात्र छात्राओं हेतु एक ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्राचार्या ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है, जिसके कारण समाज का सुधार होता है। मानविकी और समाजिक विज्ञान का अध्ययन क्षेत्र भी समाजिक समस्याओं का अध्ययन कर शोध अनुसंधान के माध्यम से मानव संसाधन को सशक्त कर समाज को उन्नति के शिखर पर लेजाने के निमित्त है। उन्होंने एनसीसी के लाभ तथा जुड़ने की चयन प्रक्रिया के विषय में भी जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए आइक्यूएसी संयोजक डॉ अनिल कुमार ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम के उद्देश्य से परिचित कराया। चीफ़ प्राक्टर डॉ अंशु सत्यार्थी ने अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए एंटी रैगिंग व छात्राओं के सम्मान के लिए कॉलेज द्धारा संचालित गतिविधियों से अवगत कराया। डॉ सत्यार्थी ने वार्षिक पत्रिका में प्रकाशन हेतु रचनाओं को आमंत्रित किया।
डॉ सतीश सिंह यादव ने शासन की छात्रवृत्ति योजना तथा आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी। डॉ यादव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत परीक्षा प्रणाली में हुए परिवर्तन पर प्रकाश डाला।

शारीरिक शिक्षा एवम क्रीड़ा प्रभारी डॉ हुकूम सिंह ने खेल सुविधाओं, जिम, योगा कक्षाओं व क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से बताया।
समारोहक एवम साहित्यिक व सांस्कृतिक परिषद के संयोजक डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता युवा महोत्सव, वार्षिकोत्सव व प्रतिभा अलंकरण समारोह, शिक्षक- अभिभावक संघ,पुरातन छात्र छात्रा परिषद के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए एनएसएस से जुड़ने के लाभ एवम चयन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।

डॉ संजीव राठौर ने महाविद्यालय में स्थापित जनपद की एक मात्र इग्नू अध्ययन केन्द्र की दूरस्थ शिक्षा की सुविधा एवम उसके पाठ्यक्रमों से होने वाले लाभ से परिचित कराया। डॉ राठौर ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय केन्द्र की सुविधा से भी अवगत कराया। डॉ बबिता यादव ने महिला प्रकोष्ठ, डॉ राजधारी यादव ने पुस्तकालय व वाचनालय तथा छात्र-छात्रा शिकायत निवारण हेतु महाविद्यालय द्वारा गठित प्रकोष्ठ के विषय में विस्तार से बताया।
डॉ नीरज कुमार ने महाविद्यालय में स्थित राजर्षी टंडन ओपन यूनिवर्सिटी के अध्ययन केन्द्र के पाठ्यकर्मों की जानकारी दी। उन्होंने रोवर्स- रेंजर्स के चयन की प्रक्रिया और शिविर के बारे में भी बताया। डॉ सचिन राघव ने कॉलेज की वेबसाइट के प्रयोग, ऑनलाइन आवेदन करने और ऑनलाइन शुल्क जमा कर शुल्क रसीद और परिचय पत्र डाउनलोड करने के तरीके बताए।
इस अवसर पर डॉ संजय कुमार, डॉ प्रेमचन्द, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ सरिता, डॉ सचिन राघव ने छात्र -छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में आईक्यूएसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
