बदायूँ : भगवान विष्णु के तृतीय अवतार वराह भगवान की निर्वाण स्थली शूकरक्षेत्र में हजारों की संख्या में श्रद्धालु 04 दिसंबर को बदायूं से सोरों पंचकोसी परिक्रमा मे सोरों पहुंचेंगे । आज बदायूं मे पंचकोसी परिक्रमा के निम्मित्त एक बैठक संघ कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में सोरों शूकर क्षेत्र की पंचकोशी परिक्रमा में जाने के लिए योजना बनाई है उस योजना में सभी वार्डों के पंचकोशी परिक्रमा संयोजक और सभी गलियों के प्रमुख आदि के नामों पर चर्चा की गई। परिक्रमा में जाने के लिए कुछ सूचना जिसमे पानी की बोतल खाने का टिफिन कुछ पुष्प संघ झालर घंटा घड़ियाल दुपट्टा डालकर बड़े उत्साह के साथ परिक्रमा में शामिल होने की योजना बनी। इसके साथ साथ परिक्रमा में जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था और कितने स्थानों पर उन वाहनों को खड़ा करना है और कैसे उनको ले जाना है इस पर भी चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप दिनेश लावानिया प्रांत प्रमुख धर्माजागरण विभाग प्रचारक श्री विशाल का मार्गदर्शन रहा। बैठक मे विहिप जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी हिन्दु जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मुकेश वर्मा जिला संयोजक पिछड़ा मोर्चा भाजपा धीरज सिंह नगर पालिका अध्यक्षा दीपमाला गोयल सीमा राठौर रजनी मिश्रा शैलेन्द्र मोहन शर्मा अर्चना गुप्ता दीपक गुप्ता जिला प्रचारक मनीष मोहित सक्सेना अशोक भारतीय अमन गोयल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।