मदर एथीना स्कूल में शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत कक्षा-1 एवं कक्षा-2 के विद्यार्थियों हेतु बदायूँ जिले में बरेली रोड स्थित ‘आरबाे
रेटम’ भ्रमण का आयोजन किया गया जहाँ पहुँचने पर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों की जानकारी पौधाशाला ले जाकर विभिन्न प्रकार के पौधे दिखाकर दी गई।
‘आरबोरेटम’ में स्थापित पेड-पौधों, झूलाें व पशु-पक्षियों की प्रतिमाओं पर झूलकर विद्यार्थियों ने खूब आनंद उठाया साथ ही पिकनिक का भी लुत्फ उठाया। वहाँ पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया गया। इस भ्रमण में शैक्षिक भ्रमण इंचार्ज के साथ अन्य शिक्षकों का भी विशेष सहयोग रहा।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों में ज्ञान के साथ-साथ विभिन्न प्रयोगात्मक प्रशिक्षण की अभिवृद्धि भी करता है। तभी उनमें अपने परिवेश से व्यावहारिक ज्ञान के अंतर्गत समाज में अन्य गतिविधियों एवं उनके जीवन में प्रभाव के विषय में पता चलता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल के समय में बच्चे प्राकृतिक वातावरण में पिकनिक अथवा बोटेनिकल गार्डन के भ्रमण जैसी चीज़ों से अवगत नहीं है जो कि विद्यार्थी जीवन का अति आवश्यक पहलू है इससे बच्चाें में वातावरण के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न होती है।