कांग्रेसियों ने जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया

बदायूं। आज इंदिरा गांधी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इससे पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रभारी पश्चिम जोन श्री योगेश दीक्षित का बदायूं आगमन पर कछला, उझानी ,एवं बदायूं के बॉर्डर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंकार सिंह के द्वारा स्वागत किया गया इसके उपरांत माननीय श्री योगेश दिक्षित जिला कांग्रेस कार्यालय बदायूं पर पहुंचे और वहां पर इनदारजी को पुष्पांजलि अर्पित कर बरेली की बैठक करने के लिए रवाना हुए इस अवसर पर श्री योगेश दीक्षित जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन इंदिरा जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम लोग देश की एकता और अखंडता को तोड़ने वाली सांप्रदायिक तत्वों के विरुद्ध खड़े होकर संघर्ष करें ।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेन्द्र कश्यप ने कहा की बदायूं जनपद में हम लोग एकजुटता से सांप्रदायिक ताकतों के विरोध में खड़े हुए हैं और उनको समुचित उत्तर देने में सक्षम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा की आज आवश्यकता इस बात की है की इंदिरा जी के द्वारा बनाए गए सिद्धांतों को तोड़ने के लिए जो ताकतें लगी हुई है उनके विरुद्ध हमको मजबूती से खड़ा होना पड़ेगा, यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महान मुख्य महासचिव श्री अंकित चौहान ने कहा कि हम समाज को तोड़ने वालों को देश की एकता अखंडता तोड़ने वालों को जवाब देने के लिए हर वक्त तैयार हैं, जिला कांग्रेस कमेटी महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्रीमती उपासना सिंह ने कहा भारत रत्न इंदिरा गांधी जी विश्व के सबसे बड़ी शक्तिशाली महिला के रूप मे उभरीऔर उन्होंने दिखा दिया कि भारत देश की कितनी बड़ी शक्ति है। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राम रतन पटेल सचिव नितिन आर्य युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री राजवीर सिंह यादव सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष आकाश पाठक उपाध्यक्ष शशांक राठौर नगर कांग्रेस कमेटी बुझानी के अध्यक्ष अरुण पाराशर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिसौली के मनोहर सिंह नगर कांग्रेस कमेटी, बिलसी नगर के अध्यक्ष श्री सद्दाम हुसैन ,श्याम कुमार सिंह, रविंद्र सिंह ,आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
