बदायूं। बिसौली तहसील द्वारा ब्लैक लिस्टेड मत्स्य जीवी सहकारी समिति सिंगथरा को तालाब आवंटन प्रक्रिया में शामिल किए जाने का विरोध अन्य समितियों द्वारा किया गया है।। बता दें मत्स्य जीवी सहकारी समिति सिंगथरा को पूर्व उप जिला अधिकारी बिसौली द्वारा ब्लैक लिस्टेड किए जाने की संस्तुति जिलाधिकारी महोदय को की गई थी उसके बावजूद भी नीलामीअधिकारी/ तहसीलदार बिसौली द्वारा आर्थिक लाभ के चलते आज दिनांक 17/ 11/ 2022 को नीलामी ब्लैक लिस्टेड समिति के पक्ष में नीलामी कर दी गई जबकि अन्य समितियों को यह कहकर वापस कर दिया गया कि आज नीलामी नहीं होगी और गुपचुप तरीके से नीलामी की रकम को जमा करने का आदेश दे दिया गया जो कि पूर्णता गलत है जिस समिति को तालाब आवंटन किया गया है उस पर बिसौली तहसील में दो तालाब बिल्सी तहसील में 3 तालाब पहले से ही है। जिनका लगान बाकी है कई शिकायते होने के बावजूद भी तहसील बिसौली द्वारा शिकायतों को नजरअंदाज कर मोटी रकम लेकर नीलामी उक्त समिति के पक्ष में कर दी गई जो कि ब्लैक लिस्टेड है। इसका विरोध करते हुए जो दूसरी समितियां आई उनन्हें तहसीलदार बिसौली के खिलाफ नारेबाजी की प्रदर्शन किया। उक्त समिति के खिलाफ पुनीत कुमार कश्यप एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी बदायूं से मिलकर नीलामी प्रक्रिया को रद्द कराने की मांग की गई है जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर बालेश कश्यप, सरवन कश्यप, बबलू कश्यप, गजेंद्र सक्सेना, सुनील कुमार, योगेंद्र सागर, भारत कश्यप, राम प्रसाद कश्यप आदि लोग उपस्थित थे।