चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत बच्चों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-15-at-6.44.21-PM-1.jpeg)
न्यूरिया। चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन थाना नगर क्षेत्र में चाइल्डलाइन द्वारा रंगोली कार्यक्रम उपरांत बच्चों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चाइल्डलाइन जिला समन्वयक निर्वान सिंह ने बताया कि चाइल्डलाइन पीलीभीत मुसीबत में फंसे 0 से 18 वर्ष के बीच के बच्चों के लिए 24 घंटे मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर है, जिसके द्वारा 14 नवंबर से 20 नवंबर के मध्य चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके क्रम में आज न्यूरिया के ऐ के इंटर कॉलेज में छात्राओं वैष्णवी देवी, बेबी गाईन, तनुजा विश्वास, तन्वी, राधिका, नरगिस, अल्का सवानूर, सरिया एवं अलीशा द्वारा खूबसूरत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं चाइल्डलाइन 1098 की रंगोली बनाकर, बच्चों से दोस्ती का संदेश दिया, जिसके उपरांत चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह एवं थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने प्रतिभाग किया। श्री जगत सिंह ने छात्राओं को सोशल मीडिया एवं 1090 का प्रयोग कैसे और कब करें, के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का अपना व्यक्तिगत डाटा शेयर ना करें, साथ ही साथ सोशल मीडिया में जब भी प्रयोग करें बड़ी ही सावधानी के साथ प्राइवेसी लगाकर प्रयोग करें।
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-15-at-6.44.20-PM.jpeg)
जगत सिंह ने बताया कि छात्राएं अपना लक्ष्य बनाकर अध्ययन करें तथा किसी भी समस्या को छुपाए नहीं बल्कि खुल के हेल्पलाइन नंबर व अपने परिजनों को बताएं, अगर किसी बालिका के साथ कोई गलत व्यवहार कर रहा है तो उसकी सूचना नजदीकी थाने में दें साथ ही साथ हेल्पलाइन नंबर पर भी दे सकते हैं। थाना अध्यक्ष न्यूरिया रोहित कुमार ने बताया कि थाना न्यूरिया बच्चों के लिए उनकी मदद के लिए सदैव तैयार है किसी भी समस्या के लिए निसंकोच थाना नंबर पर भी फोन कर जानकारी दे सकते हैं। थाना अध्यक्ष न्यूरिया ने हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 1076, 102 एवं 108 की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। चाइल्डलाइन जिला समन्वयक निर्वान सिंह ने बताया कि बालिकाएं किसी भी मॉल पर शॉपिंग करने के उपरांत चेंजिंग रूम में अपने आप को सुनिश्चित कर लें कि वहां पर कोई ऐसी डिवाइस ना लगी हो जिससे आपके व्यक्तिगत फोटो शेयर हो साथ ही बताया कि किसी भी अनजान वाहन पर सफर करते समय उसका स्टेशन नंबर नोट कर अपने परिजनों को जानकारी दे। कार्यक्रम को सफल बनाने में 3 सदस्य हिदा अशरफी, हुमा नाज़ एवं सत्यपाल,पुलिस टीम से विपुल चौधरी, अंकुर, कांस्टेबल सुनीता का सहयोग रहा।
रिजवान खान
![](https://sks24news.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-15-at-6.44.21-PM-2-1024x768.jpeg)