सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम का हुआ शुभारंभ
मोक्ष धाम में विद्युत शवदाह गृह का हुआ लोकार्पण
मोक्ष धाम पर उठावनी हॉल का भी हुआ निर्माण
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक और महापौर नवीन जैन ने किया लोकार्पण
आगरा। ताज नगरी में ताजगंज के बाद शाहगंज में दूसरे विद्युत शवदाह गृह के साथ वैदिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जा सकेगा। शाहगंज के मल का चबूतरा पर स्थित मोक्ष धाम का जीर्णोधार पिछले 2 वर्षों से लगातार चल रहा था। नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद आशीष पाराशर के प्रयास से सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम को भव्य और दिव्य रूप दिया गया है। जीर्णोद्धार के बाद मोच धाम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक हरीश रौतेला, महापौर नवीन जैन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी केशव शर्मा, अशोक कुलश्रेष्ठ, पंकज खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से किया। महापौर नवीन जैन ने बताया कि नगर निगम के द्वारा निर्मित यह पहला विद्युत शवदाह गृह है मोक्ष धाम को और अधिक भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा मनुष्य के जीवन में 16 संस्कारों में से जीवन का आखरी संस्कार अंतिम संस्कार होता है जिसको भव्य बनाना सामाजिक कर्तव्य बनता है इसी कड़ी में इस मोक्ष धाम को जीर्णोद्धार किया गया है। इस मौके पर वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन पूजन कर वैदिक रीति रिवाज के साथ विद्युत शवदाह गृह का लोकार्पण किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक हरीश रौतेला ने कहा मनुष्य के सामाजिक जीवन में अंतिम संस्कार का क्रियाकलाप वैदिक रीति रिवाज के साथ अच्छे माहौल में होना चाहिए। सरकार के साथ समाज और क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से निश्चित ही सराहनीय कार्य किया गया है। इस मौके पर प्राचीन कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी गोस्वामी, सोमनाथ धाम मंदिर के गुरु जहाज नाथ, सुभाष ढल क्षेत्रीय पार्षद और सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम समिति के सचिव आशीष पाराशर, कमेटी के अध्यक्ष वासुदेव नेताजी,भारतीय जनता पार्टी के नेता हेमंत भोजवानी, मुनेंद्र जादौन, नवीन गौतम, शैलेंद्र गुलाटी,पार्षद उमेश पेरवानी, राकेश कुमार, भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी सुनील करमचंदानी, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग समाजसेवी मौजूद रहे।
जल्द बनेंगे भव्य प्रवेश द्वार
सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम पर अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को जल्द आकर्षक रूप देखने को मिलेगा। क्षेत्रीय पार्षद आशीष पाराशर के मुताबिक आगामी दिनों में जनता और सरकार के सहयोग से भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। ताजगंज के बाद सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम पर विद्युत शवदाह गृह का शुभारंभ किया गया है जिससे पर्यावरण संरक्षण को बल देते हुए अंतिम संस्कार के साथ-साथ पेड़ों को बचाने की मुहिम को बल दिया जा सकेगा।
पीपीपी मॉडल पर होंगे अन्य विकास कार्य
शाहगंज में बने मोक्ष धाम पर विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार के साथ-साथ वैदिक रीति रिवाज के साथ होने वाली अंतिम क्रिया के लिए भगवान शिव की प्रतिमा लगाकर गंगाजल से स्नान का कार्य भी आगामी दिनों में पीपीपी मॉडल के आधार पर कराया जाएगा। मोक्ष धाम जीर्णोद्धार समिति के मुताबिक श्मशान घाट स्थल पर काली माता का भव्य मंदिर और उठाने के लिए स्थान और आम जनमानस के लिए अन्य सुविधाओं को भी जल्द विकसित किया जाएगा।