बाबा रेनवो मार्ट में बच्चों ने मचाया धमाल

बिल्सी: आज बाबा इंटरनेशनल स्कूल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस पर बाल दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमे विद्यालय में एक भव्य बाल मेले बाबा रेनवो मार्ट का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने तरह- तरह की दुकाने लगाई जिसमे अभिभावक एवं बच्चे तय समय से पहले ही विद्यालय में लगे भव्य बाल मेले में पहुँचने लगे जिनको देखते ही बच्चों का उत्साह और बढ़ गया। बाल मेले में बाबा फ़ास्ट फ़ूड स्टाल, बाबा आइसक्रीम, बाबा स्वीट्स, पंजाबी ढाबा, बाबा पिज्जा हट, बाबा मटकी फोड़, बाबा रिंग बैलेंसिंग गेम, बाबा चाट भंडार, बाबा छोले भटूरे आदि प्रमुख रहे। बाबा सेल्फी पॉइंट मेले में आकर्षण का केंद्र रहा जिसमे अभिभावकों एवं बच्चों ने सेल्फी ली। बाबा अन्नू मन्नू डीजे पर बच्चे थिरकते नजर आये। बच्चों ने मेले लगे झूलों का भरपूर आनंद लिया। फीडवेक पॉइंट पर मेले में आये अभिभावकों ने मेले के वारे में अपना मत प्रस्तुत किया। मेले में आये लकी अभिभावकों को विद्यालय की ओर से उपहार दिए गए।

बाल मेले का शुभारंभ बिल्सी विधायक हरीश शाक्य एवं उपजिलाधिकारी प्रवर्धन शर्मा ने गुब्बारे उड़ाकर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने बच्चों की सभी दुकानों पर पहुँचकर बच्चों से उनके द्वारा लगायी गयी दुकानों के वारे में जानकारी लेते हुए खरीददारी की और उनका उत्साहवर्धन किया।

बिल्सी विधायक हरीश शाक्य को विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं उपजिलाधिकारी प्रवर्धन शर्मा को विद्यालय के चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक हरीश शाक्य ने बच्चों को चिल्ड्रेन डे की बधाई देते हुए बच्चों से चाचा नेहरू के आदर्शों को अपनाने की बात कही और प्रत्येक दुकान पर पहुँचकर’ उनका उत्साहवर्धन किया।
उपजिलाधिकारी प्रवर्धन शर्मा ने बच्चों को चिल्ड्रेन डे की बधाई देते हुए कहा की इस तरह के आयोजन कराने से विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है एवं बच्चों में कुछ नया करने का भाव उत्पन्न होता है।
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने सभी को चिल्ड्रेन डे की बधाई देते हुए कहा कि बच्चों ने बाबा रेनवो मार्ट का आयोजन किया जसमे कक्षा-6 से कक्षा-12 के बच्चों ने सहभागिता की है बच्चों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बाबा रेनवो मार्ट के सफल आयोजन के लिए प्रबंध समिति, अध्यापकों, एवं बच्चों को धन्यवाद व्यक्त किया।इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
