एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने बाल दिवस फन सिटी में मनाया, प्रतियोगिताएं हुई

बदायू। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने लिया फनसिटी का आंनद व विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित हुई।
बाल दिवस के अवसर पर ए0पी0एस0 इन्टरनेशनल स्कूल के कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों नें फनसिटी बरेली पहुँकर अपने परीक्षा के बाद आनन्द का लुफ्त उठाया। फनसिटी में बच्चों ने अफ्रीकन जगंल, भूत बंगला, मुगैम्बो की गुफा, बाम्बिंग कार, गोस्ट राइट इत्यादि झूलों का भरपूर आनंद उठाया और डाँस भी किया।
परिक्षाओं के तनाव को फनसिटी में मौज-मस्ती करके अपने आपको तनाव मुक्त किया और साथ ही कुछ नया सीखा। इस अवसर पर सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं ने बच्चो की पूर्ण सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपने आप को भी मौज-मस्ती के लुत्फ से अलग नहीं कर पाये।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नीलांशु अग्रवाल भी उपस्थित थे उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भम्रण कराने से बच्चों में जागरूकता बढ़ती है इसलिए प्रत्येक विद्यालय को इस प्रकार के भ्रमण कराते रहना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट ने सभी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के खेलों में उनका उत्साहवर्धन किया तथा अपने उद्वोधन में कहा कि अध्ययन के साथ-साथ भ्रमण द्वारा भी विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्वि की जा सकती है। इस अवसर पर इस सभी कक्षाओं के कक्षाध्यापक व कक्षाध्यापिकाएँ उनके साथ थीं। इसके अलावा कनिका धींगड़ा, रिधिमा थरेजा, विवेक सिंह, लवनीश साह व नकी अहमद ने भी फनसीटी का भ्रमण किया।
इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रांरम्भ विद्यालय के निदेशक नीलांशु अग्रवाल, विद्यालय के प्रंबध समिति के सदस्य सुभाष चन्द्र मिनोचा, प्रधानाचार्य रवीन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा, शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0सिंह के द्वारा जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुआ।

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की दौड़ हुई, जिसमें विजयी प्रतिभागी इस प्रकार रहे-प्री नर्सरी मंे रेबिट रेस मंे स्वस्तिका सोंलकी, बिस्किट रेस मे तनय श्री वास्तव, नर्सरी में नेम फर्स्ट लैटर रेस गौरांश, आउट इन सन रेस आदित्य यादव, कॉन बेलेंस रेस में आर्याश प्रजापति, सौसर कॉन रेस मंे दिव्यांशी शाक्य, के0जी0 में कलैक्ट द थिंग रेस में नवनीत कुमार पुट द थिंग्स में रूद्र प्रताप, कंगारू रेस में गौरी, बॉल रेस में तेजस्वी, कक्षा 1 में बैलून रेस में अमोली गुप्ता, बनाना रेस में प्रणव शाक्य, हूला-हूँ में श्रेयास शर्मा, रनिंग रेस में मौ0 अरहान कलैक्ट द कॉन में इबाद नदीम, जिग जॉग रेस में रूबल यादव, कक्षा 2 मे ड्रेग द बॉल में अभिसी गर्ग, क्रेव रेस में प्रियम अदलखा, डक रेस में सार्थक मिश्रा, थ्री लैग रेस में रूद्र प्रताप सिंह व दक्ष शर्मा, स्टेप वाई रिंग रेस मेें निखिल कुमार लेमन रेस में खुश। इसके साथ ही शिक्षक एकादश व छात्र एकादश क्रिकेट मैज का अयोजन किया गया। यह मैच 12 ओवर का रखा गया। शिक्षक एकादश की तरफ से खिलाड़ी रवीन्द्र भट्ट (केप्टन) शाकेव रजा (उपकप्तान) अभिनय भारद्वाज, लवनीश शाह, अकिंत, विवेक सिंह, रजनीश आजाद, नकी अहमद, गौरव शर्मा, रोमिल गुलाटी, प्रदीप थे। छात्र एकादश की तरफ से खिलाड़ी अरनव (केप्टन) दीपक शर्मा (उपकप्तान), पल्लवित, फैजल, अभिनव, वेदांत, समर्थ, अभिशेक, विशाल व अभय। खेल जगत से जुड़े सुभाश चन्द्र मिनौचा जी ने खिलाड़ियों का परिचय लिया।

टॉस छात्र एकादश ने जीता तथा पहले बैटिग करने का निर्णय लिया। छात्र एकादश ने बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाए। वही शिक्षक एकादश टीम ने बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट से विजयी रही। विजयी टीम को श्री सुभाश चन्द्र मिनोचा जी द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग माला गुप्ता, संगीता, नवीता, संगीता सिंह, ऐष्वर्या, इला सक्सेना, हिना साहव, लवनीश साह, मौ0 नकी अहमद , रश्मि, अदीवा, रचना, नीलोफर अंसारी, मनोज कुमार, शोएवा, सना, धीरज मयंक व विवेक सिंह आदि शिक्षिकाएँ व शिक्षकों का रहा।
