उझानी | नगर के पंजाबी कॉलोनी में स्थित गर्ल्स कॉलेज में बाल दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया । इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि महिला एसओ बदायूं रही । सोमवार को नगर के भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज उझानी में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कॉलेज में महिला कल्याण विभाग की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने व समाज में हो रही असमाजिक गतिविधियों के प्रति सतर्क रहने का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बदायूं की महिला एसओ श्रीमती रेनू सिंह अपनी महिला पुलिस टीम के साथ मौजूद रही जो छात्राओं के लिए एक आदर्श के रुप मे समाज की बुराईयों को दूर करने में लगी हुई हैं। एसओ रेनू सिंह ने छात्राओं को अच्छी तरह से मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा । वहीं महिला कल्याण विभाग से छवि वैश्य व रूचि पटेल ने छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या सुजाता माथुर ने विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेनू सिंह व महिला कल्याण टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।