राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 24 हजार से ज्यादा मामले

- 97 परिवारिक विवादों का हुआ निस्तारण
- सी जे एम ने निस्तारण किये सबसे ज्यादा 2522 मामले
(विधि संवाददाता सुधीर कश्यप)
बदायूं।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत मे 24 हजार 916 मामलों के निस्तारण के साथ इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 97 पारिवारिक विवादों का निस्तारण हुआ इस लोक अदालत में सी जे एम नवनीत कुमार भारती ने सबसे ज्यादा 2522 मुकदमो का निस्तारण किया निस्तारित मुकदमा से 4 लाख 8 हजार 280 रूपये का जुर्माना भी वसूल किया जनपद न्यायालय की केंद्रीय सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते हुए आह्वान किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत मैं बादकारी ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण कराये अपर जिला एवं सत्र न्यायालय प्रथम न्यायाधीश रामकेश ने कहा कि लोक अदालत की सबसे पहले शुरुआत गुजरात में हुई यहां सफल होने के बाद अब यह सब जगह यह छोटे-मोटे मामले निपटाने का बड़ा जरिया बना है सी जे एम नबनीत कुमार भारती समेत जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश्वर प्रताप सिंह तोमर, महासचिव संदीप कुमार मिश्रा ने लोक अदालत उद्घाटन के समय मौजूद बादकारी मौजूद अन्य लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्वता के बारे में जागरूक किया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मोहम्मद साजिद ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया सी जे एम ने निपटाए सबसे ज्यादा मामले शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सीजेएम नवनीत कुमार भारती 2522 मुकदमों का निस्तारण किया साथ 4 लाख 8 हजार 280 रुपए जुर्माना भी वसूल किया इसके साथ ही एक 31 साल ब एक 28 साल पुराने मामले का भी निस्तारण किया गया , वही 97 पारिवारिक विवादों, 34 मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिका, 29 मामले भारत संचार निगम लिमिटेड, 2207 मामले स्थानीय निकाय से संबंधित, 397 मामले राजस्व संबंधी ब अन्य प्रकार के 16567 मामलों का निस्तारण हुआ वही सी जे एम नवनीत कुमार भारती ने इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सबसे ज्यादा मामलों का निस्तारण किया



