बदायूं। बॉडीबिल्डिंग हैल्थ एन्ड फिटनेस एसोसिएशन व एनिमल मसल न्यूट्रिशन बदायूं जनपद में प्रथम बार राष्ट्रीय स्तर की बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता मिस्टर एन्ड मिस नार्थ इंडिया का आयोजन करने जा रही है आयोजन एवम बॉडीबिल्डिंग हैल्थ एन्ड फिटनेस एसोसिएशन मोहम्मद नक्की ने बताया कि बदायूं में प्रतियोगिता तो कई हुई है पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता नही हो पाई है आज तक जिससे बदायूं के अंदर युवाओ में छुपी प्रतिभा का गला भी घुट जाता है युवाओ की प्रतिभाओं को उभारने एवम बदायूं में स्वास्थ्य एवम बॉडीबिल्डिंग में रुचि बढ़ाने के लिए ये कदम उठा रहे है मोहम्मद नक्की ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 नवम्बर को बदायूं क्लब में 11:00 बजे से बॉडी वेट शुरू कर प्रतियोगी का चयन होगा जिसके बाद बदायूं क्लब में ही 01:00 बजे से प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो जाएगा जिसमे जजों के पैनल प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण करनेगे उन्होंने बताया कि जजों के निर्णय अंतिम निर्णय होगा प्रथम पुरस्कार 2,50,000/- (21000/- नगद, 2,30,000/- एथलीट को एक साल का सप्लीमेंट सस्पोंसर किया जाएगा) एवम ओवरऑल में फिजिक्स में प्रथम पुरस्कार 15,000/- (11,000/- नगद, 4000/- सप्लीमेंट सस्पोंसर) किया जाएगा विजेताओं को ट्रॉफी एवम प्रमाण पत्र दिए जाएंगे