बदायूँ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध बन्दीगण हेतु दिनांक 31.10.2022 से 13.11.2022 तक संचालित भ्ंु ीनउंतं ठीप जव भ्ंप/75अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 09.11.2022 को जिला कारागार में जेल अधीक्षक की सहायता से विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर मो0 साजिद, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं की अध्यक्षता में तथा डॉ0 विनय कुमार, जेल अधीक्षक, जिला कारागार, बदायूं, संतोष कुमार सक्सेना व बृजपाल सिंह पटेल, नामिका अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं की सदस्यता में सम्पन्न हुआ। उक्त शिविर में सर्वप्रथम श्री बृजपाल सिंह पटेल, नामिका अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा सभी को मौलिक अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इसके उपरान्त संतोष कुमार सक्सेना, नामिका अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा सभी को जेल लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले वादों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इसी क्रम में श्री मो0 साजिद, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों को उनके अधिकारों से सम्बन्धित जानकारियां प्रदान की गयीं एवं उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनका शीध्र निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।