बदायूँ। नवागत जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अधिशासी अभियन्ता नरेन्द्र वर्मा के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल योजना की बैठक आयोजित की। बैठक में डीएम ने पाया कि योजना के अन्तर्गत 1012 ग्रामों में ओवरहेड टैंक बनाए जाने हैं, जिसके सापेक्ष 927 ग्रामों जमीन मिल चुकी है, जिसमें कार्यदायी संस्था पीएनसी कार्य कर रही है, जिसके कार्य की गति धीमी होने पर असंतोष जताते हुए डीएम ने कार्यदायी संस्था को तत्काल प्रभाव से मैनपॉवर बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी कार्यां को गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार कराया जाए। डीपीआर के कार्य में तेजी लाई जाए। सभी प्राप्त लक्ष्यों को तय समय के अनुसार पूर्ण कर लिया जाए।