बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल के लाल बरेली में भी दिखा आए कमाल। उत्तर प्रदेश ओपन ताईक्वानडो के अंतर्गत सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल के तत्वधान में बरेली में आयोजित ताईक्वानडो प्रतियोगिता में ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ के बच्चों ने अदभुत प्रदर्शन किया।जिसमे अंश प्रताप सिंह ने अंडर 32 किग्रा में स्वर्ण पदक,एंजेल मेहरा,शताक्षी,जिया फ़ातिमा ने 55 किग्रा में रजत पदक,शिव उपाध्याय,शिव वार्ष्णेय,सोनी यादव,मान्या शर्मा व अनुष्का ने अंडर 33 किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त किया।स्कूल तत्वाधान में ही इनकी प्रशिक्षक प्रियंका गुप्ता ने बच्चों के साथ जी-तोड़ मेहनत कर बच्चों को इस सोपान पर पहुँचाया।बच्चों की अगवानी प्रियंका गुप्ता व अपर्णा यादव ने की।स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने बच्चों को बधाई दी।