बदायूं। जिला बस आपरेटर अध्यक्ष ओंकार सिंह बस मालिकान बस स्टॉफ की उपस्थिति में प्राइवेट बस स्टैंड पर ककोड़ा मेला संचालन हेतु 33 गाड़ियों के पर्ची डालकर बसों का संचालन सुनिश्चित किया गया, प्राइवेट बस स्टैंड से कल 7 तारीख की सुबह 6:00 से प्राइवेट बस स्टैंड से संचालित होंगी, जिला बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा है की बस को नंबर तभी दिया जाएगा जब वह ककोड़े मेले का अपना परमिट यूनियन के समक्ष प्रस्तुत करेगी, और जिस गाड़ी का परमिट नहीं होगा उसका संचालन नहीं किया जाएगा । सभी बस ऑपरेटरों से अनुरोध किया गया है की यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए बसों में निर्धारण सवारी ही बिठाली जाएं। इस अवसर पर बस यूनियन के कोषाध्यक्ष राजीव जैन, मंटू गुप्ता ,शरद गुप्ता, साजिद अली ,शराफत मियां प्रवेश कुमार, विनोद कुमार, शर्मा ,राशिद मियां ,आदि मालिकान व स्टाफ उपस्थित रहे।