ओवरहेड टैंक को प्रस्ताव पास, बगैर प्रस्ताव के पेड़ काटे और नीलाम किए

मुजरिया। तहसील व ब्लॉक व वन क्षेत्र सहसवान थाना मुजरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुजपुरा टप्पा जामनी मैं विगत माह गांव में ग्राम सभा की गाटा नंबर 61 ढाका में जल निगम से पानी की टंकी के लिए लेखपाल ऐक राम तथा ग्राम प्रधान राम बहादुर की मौजूदगी में प्रस्ताव पारित हुआ था जिस पर खड़े हरे भरे नीम के वृक्ष तथा शीशम के वृक्ष को बिना प्रस्ताव बिना नीलामी के ग्राम प्रधान ने आनन-फानन में लकड़ी के ठेकेदार को विक्रय कर दिए लकड़ी के ठेकेदार ने गाटा नंबर 61 ढाका में दर्ज से नीम के हरे भरे वृक्ष और एक शीशम का वृक्ष को काटकर ट्राली में भरकर ले गए इसकी जानकारी
वन विभाग के रेंजर संजय रस्तोगी से की गई संजय रस्तोगी ने जानकारी ना होने की पुष्टि की

उधर तहसीलदार सहसवान ने कहा कि हमारे तहसील से किसी प्रकार की पेड़ काटने की कोई भी अनुमति प्राप्त नहीं की गई है उधर
तत्कालीन हल्का लेखपाल एक राम का कहना है कि हमने मात्र शासन द्वारा प्रदत जल निगम से पानी की टंकी का प्रस्ताव ही ग्राम सभा की अनुमति से पारित हुआ है इसके अलावा उस पर खड़े हरे-भरे वृक्षों का ना तो कोई नीलामी ना कोई काटने का प्रस्ताव किया गया है

भुजपुरा गांव के ही कुछ तत्वों ने बताया कि ग्राम प्रधान अपनी मनमर्जी से हरे भरे नीम शीशम के वृक्षों को लकड़ी के माफियाओं ने किसी तरह की वन विभाग से तथा तहसील से कोई परमिशन प्राप्त नहीं है
थाना अध्यक्ष राजेश कौशिक ने बताया ग्राम प्रधान से प्राप्त सूचना के आधार पर जल निगम से प्रस्तावित पानी की टंकी बनने के लिए जेसीबी से छोटे-छोटे पेड़ों को हटवा दिया गया अधिक जानकारी वन विभाग के रेंजर महोदय को होगी

भुजपुरा टप्पा जामनी में ग्राम सभा की जमीन पर खड़े हरे-भरे वृक्षों का अवैध कटान को लेकर सरगर्मियां तेज चल रही हैं तत्कालीन हल्का लेखपाल एक राम ने बताया की जल निगम से पानी की टंकी का प्रस्ताव को भूमि का आवंटन हुआ था किसी प्रकार के वृक्ष को काटने और हटाने का कोई जिक्र नहीं लाया गया है
अब देखना है कि जहां लेखपाल तहसीलदार थाना अध्यक्ष वन क्षेत्र के रेंजर ने परमिशन ना होने की पुष्टि कर दी है ग्राम प्रधान राम बहादुर का मानना है कि छोटे छोटे पेड़ जमीन पर खड़े थे लेकिन नीम की हरे-भरे वृक्षों से अवैध कटान होकर टुकड़ों में लदी ट्राली में लकड़ी फोटो में बयान करती हैं की वृक्ष बड़े-बड़े थे
