बदायूं। में बही राधा नाम महा रसधारा आज अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल बदायूं के तत्वावधान में कल शाम भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा के शुभारंभ पर पीलीभीत से पधारे प्रभु श्री जगन्नाथ बहन सुभद्रा कुमारी और बडे भाई बलभद्र जी का स्वागत वैभव लॉन में मण्डल के सदस्यों द्वारा बडे धूम धाम से किया गया उसके पश्चात महासंकीर्तन दिल्ली से पधारे श्री वरूण भैया जी के द्वारा मधुर संकीर्तन करते हुए प्रभु श्री का गुणगान किया गया और इस बहती हुई रस धारा में शहर के तथा पीलीभीत इटावा गाजियाबाद रामपुर मुरादाबाद दिल्ली सोनीपत से पधारे हुए रसिक जनों ने भाग लिया और उनके द्वारा प्रभु श्री जगन्नाथ का गुणगान किया गया और उसका रसास्वादन किया गया जिसमें प्रभु श्री के भजनों का आनंद लेकर भाव विभोर होकर उनकी आरती हुई और उसके पश्चात समापन पर आरती के पश्चात भगवान का भोग और शयन कराया गया. मंडल अध्यक्ष राहुल जी ने बताया कि कल 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से Rajeev शास्त्री सोनीपत एव युधिष्ठिर मलिक एव अन्य रसिकों द्वारा महा संकीर्तन समाज होगा उसके पश्चात् कल दो बजे दोपहर से प्रभु श्री जगन्नाथ जी महाराज रथ पर सवार होकर राधा माधव संकीर्तन मंडल की सात राज्यों से आए हुए रसिक जनों व संतो के साथ भ्रमण करेंगे जिसमें नगर के रसिक मंडल के रसिकजनों को हरिनाम का आनंद प्रदान करेंगे एवं अपना दर्शन देते हुए वापस बिरुआ बाडी मंदिर में आकर विश्राम करेंगे जहां महाआरती संपन्न होगी रात्री में श्री मणिकांत जी, पंकज राजकमल अनूप कपिल विनोद आकाश विनायक यश दीपांक आदि सैकड़ो रसिक उपस्थितरहे।