बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 यशपाल सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को शिविर कार्यालय पर बैठक आयोजित की। बैठक में डीएम ने निर्देश दिए हैं कि जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन अधिकारी आधार सीडिंग, फीडिंग एवं सत्यापन कराकर पात्र लाभार्थियों को पेंशन का लाभ दिया जाए। फर्जी मुकदमों में दी गई आर्थिक धनराशि की वसूली की जाए। सीडीपीओ गांवों में घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए परिवार नियोजन की जानकारी दें। पीली एवं लाल श्रेणी के बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र पर भर्ती कराएं एवं उनके स्वास्थ्य में सुधार करते हुए उनको हरी श्रेणी में लाया जाए। सभी कार्याें को समय से पोर्टल पर भी अपलोड किया जाए। सखी सहेली योजना अन्तर्गत किशोरियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिलाया जाए। समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था रहे।