युवाओं की प्रगति में ही है देश की प्रगति

बदायूं। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा आज जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत सुभारंभ बदायूं की सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य एवं जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव व डॉ आरके जायसवाल ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर सांसद ने प्रतियोगिता के विजेता युवाओं को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 युवाओं को सम्मानित किया।
इस युवा उत्सव में युवाओं को संबोधित करते हुए सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने कहा की भारत युवाओं का देश है जिसमें एकता और अखंडता का समावेश है, अतः युवा सकारात्मक सोच के साथ अपने विकास के लिए सार्थक प्रयास करे,उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रगति में ही देश की प्रगति है। उन्होने युवाओं को विजन 2047 के लिए प्रेरित किया और राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान प्राण करने के लिए संकल्पित किया।
इस जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए जिला युवा आधिकारी डॉ दिनेश यादव ने बताया कि समस्त राष्ट्र में युवाओं को एकत्र कर उन्हें विजन/2047 के लिए तैयार कर उन्हे राष्ट्र की प्रगति हेतु जोड़ा जा रहा, वो आगे आकर राष्ट्र को विकास की धारा से जोड़ेंगे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ आरके जायसवाल ने कहा कि देश की अखंडता और एकता हेतु युवा संकल्पित हों यही समाज और सरकार की मंशा है। उन्होंने राष्ट्र की प्रगति हेतु युवाओं का आह्वान किया।
कल देर सांय तक चले इस युवा उत्सव में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा पाण्डेय को प्रथम पुरुस्कार रु0 पांच हजार, दानिश खां को द्वितीय पुरुस्कार रु0 दो हजार, एवं कुलसुम को त्रतीय पुरुस्कार रु0 एक हजार,का चेक और प्रशस्ति पत्र, सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रथम सालारपुर की शाइन ग्रुप को रु0 पांच हजार, जगत की डीडीडी ग्रुप को द्वितीय रू0 दो हजार पांच सौ, तथा विवेकानंद युवा मंडल सपरेदा के ग्रुप को रुपए एक हजार दो सौ पचास का चेक प्रदान किया गया। युवा संवाद के तीन विजेताओं अर्जुन सिंह, गीतांजलि सिंह एवं गौरव यादव को रु0 1500-1500 के चेक प्रदान किए गए। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेता राहुल यादव एवं अर्जित पटेल को 1000-1000 रुपए के चेक प्रदान किए गए।
विशिष्ट अतिथि जिला युवा अधिकारी रामपुर एवं निर्णायक मंडल में डॉ संतोष सिंह, डॉ0 सतीश यादव, डॉ दिलीप वर्मा, डॉ अनिल कुमार, डॉ रविशरण पाठक, विकास पटेल, रवेंद्र पाल, देवेंद्र गंगवार, सुरेश आर्य, दिनेश कुमार, श्याम सिंह सविता चौहान, रूपेंद्र पटेल, अवनीश कुमार, धीरेंद्र पाल, इंद्रजीत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमरदीप राठौर एवं अतिथियों एवं युवाओं का धन्यवाद ज्ञापन डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप ने किया।