बदायूँ । उप जिलाधिकारी दातागंज रामशिरोमणि ने अवगत कराया है कि उसहैत में धान मण्डी के निकट मौहल्ला पजाबा रोड पर राजू, पिन्टू, विजय गुप्ता के प्लाट पड़ी जगह पर आतिशबाजी चयनित किया गया था, संशोधित करते हुए स्थान में परिवर्तन किया गया है। थानाध्यक्ष उसहैत की आख्या के आधार पर ककराला रोड पर नेशनल धर्मकांटा के पीछे स्थान चिन्हित किया गया है। थानाध्यक्ष उसहैत द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर को पुनः अपनी आख्या द्वारा इस चयनित स्थान परिवर्तन कर आख्या उपलब्ध कराई गई है। दीपावली के त्योहार पर अस्थाई शेड से आतिशबाजी की दुकानों की सुरक्षा की दृष्टि से निम्नवत स्थल चयनित आख्या संतुष्टि सहित प्रेषित की गई है। अखिलेश गुप्ता पुत्र छदम्मीलाल गुप्ता निवासी वार्ड नं0 11, कस्बा व थाना उसहैत, सोतनदी के पास खाली पड़े खेत में लगाने हेतु चयनित किया गया है। इसलिए अब आतिशबाजी की अस्थाई दुकानें यहां लगेंगी।