बदायूं क्लब में दीवाली उत्सव की मची धूम, रंगारंग प्रस्तुतियों, गरबा पर नाचे सदस्य व अधिकारी भी

एस. एस. पी. डॉ. ओ. पी. सिंह के गीतों पर मुग्ध हुये सदस्य, रजनीश गुप्ता बने लकी ड्रा के विजेता और
जोड़ी नंबर 1 बनी विरल एवं कृतिका की जोड़ी, जिलाधिकारी ने किया वंचित लोगों की दीपावली रौशन करने का आह्वान
बदायूं। बदायूं क्लब, बदायूं के द्वारा आयोजित दीवाली उत्सव में देर रात तक रंगारंग कार्यक्रमों एवं रोचक मनोरंजक प्रस्तुतियों ने खूब धमाल मचाया।क्लब के सदस्य क्या जवान या वृद्ध, महिला बच्चों सहित अधिकारियों ने भी खूबआनंद लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।गणेश वन्दना ट्रिपल डी डान्स ग्रुप द्वारा प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपारंजन एवं कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष्क डॉ. ओ.पी. सिंह एवं विशिष्टअतिथि मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज का पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब के बहुत प्रतिभा है और ऐसे मंच का होना जनपद की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है।

सभी सदस्यों को दीवाली की बधाई देते हुये कहा, दीवाली का त्यौहार खुशियों एवं समृद्धता का त्यौहार है और आप सब इस दीवाली अपने आसपास रहने वाले कुछ बेसहारा व वंचित लोगों के त्यौहार में भी समृद्धता लाने का प्रयास करें।जिले के वृद्धाश्रम या बालगृह में जाकर उनके साथ भी इस त्यौहार को बना सकते हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ. पी. सिंह ने दीवाली की बधाई देते हुये कहा, बदायूं क्लब के कार्यक्रम उत्कृष्टता के प्रतीक हैं जहां एक से बढ़कर एक क्वालिट कार्यक्रम होते हैं जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है, यह उन्होंने सदस्यों की मांग पर अनेक गाने सुना कर समां बांध दिया। इस अवसर पर अविधा अरोरा, आर्य वी वशिष्ठ, अग्रिम पाठक, रिद्धिम, रिविका, आराध्या शंखधार, सौम्यता रस्तोगी, विराज अशेष बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुति की गईं।हास्य एक्सप्रेस द्वारा महिमा विनय वैश्य ने सदस्यों को हंसने पर मजबूर कर दिया।म्यूजिकल सरप्राइज गेम्स के रोचक कार्यक्रम में सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने सदस्यों को फिल्मी गानों को गाने को मजबूर कर दिया।डॉ. रुचि वार्ष्णेय की नृत्य प्रस्तुति, विरल रस्तोगी एवं कृतिका रस्तोगी की युगल डान्स प्रस्तुति, क्लब की महिला सदस्यों रुपाली वैश्य, गुंजनवैश्य, डॉ. पूनमगुप्ता, ऋचा अशेष, सोनलरस्तोगी, रीतिकागुप्ता ने ग्रुपडान्स द्वाराचांरचांदलगाये।

कार्यक्रममेंविवाहितजोड़ियों के लिए जोड़ीनं. एक रोचककार्यक्रमहुआजिसमेंजयंतमाथुरव श्रद्धा, अक्षज रस्तोगी व उनकीपत्नी, रचितगोयल व नेहा, विरलरस्तोगी व कृतिकाकी जोड़ियों ने कैटवाककरअपनापरिचय दिया।सभीजोड़ियों ने जिलाधिकारी एवंवरिष्ठपुलिस अधीक्षक ने पतिऔरपत्नी के आपसीतालमेलकोलेकरप्रश्नपूछे, जोड़ीनं. वन का विरलऔरकृतिकारहेजयंतमाथुर व श्रद्धा की जोड़ी द्वितीय और अक्षज रस्तोगीउनकीपत्नीतृतीय रहे।ट्रिपलडान्सग्रुप द्वारादीवालीथीमग्रुपडान्स एवंस्टार शाइनडान्स एकेडमी द्वारारंगारंगगरबाडान्सप्रस्तुति ने सदस्यों एवंमहिलाओंकोनाचनेपरमजबूरकरदिया, खुद एस. एस. पी. अपनीपत्नीसहित एवंजिलाधिकारीदीपारंजन ने भी डांडिया में साथ दिया। कार्यक्रम के अन्त मेंअतिथियों द्वारा सभी प्रस्तुति करने वाले बच्चों व सदस्यों को पुरस्कारों से पुरस्कृत किया।अन्त में लकी ड्रा निकाला गया।लकी ड्रा का प्रथम स्थान वरिष्ठ सदस्य रजनीश गुप्ता ने जीता।

इस अवसर पर कार्यक्रममेंराजकिशोरवैश्य, महेन्द्रकिशोरवैश्य, ब्रजभूषणसिंघल, संजीवसाहू, शरदबंसल, विकासआहूजा, श्रीआशीषसिंघल, श्री अक्षज रस्तोगी, डॉ. चित्रांशसक्सेना, उपाध्यक्ष डॉ. एस. के. गुप्ता, अनूपरस्तोगी, दीपकसक्सेना, मनीषसिंघल, कुलदीपरस्तोगी, संजय रस्तोगी, ज्योतिमेंहदीरत्ता, डॉ. रामबहादुरव्यथित, वीरेन्द्र धंीगड़ा, रमेशचन्द्रगुप्ता,उपेन्द्रगुप्ता, अखिलेशंिसह, शरदरस्तोगी, विशालरस्तोगी, नितिनअग्रवाल, परविन्दर सिंह दुआ, नरेशचन्द्र शंखधार, सुमितमिश्राआदिउपस्थितरहे।आभारप्रदर्शनसचिवडॉ. अक्षतअशेष ने किया।अन्तमेंआतिशबाजी के साथसमापनहुआ, संचालनसांस्कृतिकसचिवरविन्द्रमोहनसक्सेना ने किया।

