उझानी। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में डाक विभाग द्वारा स्टाम्प डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों नें भाग लिया। इसके लिए उन्हें विभिन्न शीर्शक निर्धारित थे। ये थे- फ्रीडम स्ट्रगल, इसके अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम के अनसुने नायक व स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित कोई प्रेरणापद चीज। आइडिया / 75 इस के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में भारत के विकास को दर्शाना। अचीबमैंट / 75 के अंतर्गत 1947 से अभी तक की उपलब्धियों को दर्शाना। रिसोल्व / 1975 के अंतर्गत भारत को बेहतर बनाने के सरकारी कदमों को दर्शाना। जैसे हर घर तिरंगा, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं आदि। एक्षन / 75 के अंतर्गत सरकार की भविश्य की योजनाओं को दर्शाना तथा भारत को बेहतर बनाने के लिए व्यक्तिगत सुझावों को दर्शाना। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को डाक विभाग की तरफ से ड्राइंग शीट उपलब्ध कराई गई। इस शीट पर ही दिए गए शीर्शकों में से किसी एक शीर्शक पर विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए स्टाम्प के लिए डिजायन को उकेरा। इस मौके पर मनोज गुप्ता अधीक्षक डाकघर, ए0एस0पी0 हैड क्वाटर डी0एस0 वफीला अजीत तिवारी एवं सुमित मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या रविन्द्र भट्ट एवं काअर्डिनेटर रिधिमा थरेजा मौजूद रहे।