कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारा बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव नगला डल्लू में शिव मंदिर पर बीती पांच फरवरी से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन आज गुरुवार को धूमधाम से तरीके से समापन हो गया। इससे पहले कथावाचक हरिओम शास्त्री ने भक्तों को शुकदेव महाराज द्वारा राजा परीक्षित को सुनाई गई। श्रीमद् भागवत कथा को पूर्णता प्रदान करते हुए कथा में विभिन्न प्रसंगों श्रीकृष्ण का स्वधाम गमन एवं अंत में राजा परीक्षित के मोक्ष प्राप्ति का वर्णन किया। भगवान जब अपनी लीला समाप्त करके अपने गोलोक धाम गए तभी से कलियुग का वास पृथ्वी पर हो गया। तक्षक नाग ने गंगा किनारे बैठे राजा परीक्षित को आकर डसा तो उनका शरीर जलकर भस्म हो गया। उन्होंने सात दिन श्रीमद् भागवत कथा सुनकर मोक्ष को प्राप्त किया। उन्होने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है। इसके श्रवण करने से व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य जाग जाता है। इसको सफल बनाने में लोचन सिंह, राजेश कश्पय, राजू कोहली, योगेंद्र सिंह, दीपक शर्मा, नत्थू सिंह, राकेश प्रजापति, जाहिद अली, चमन मिस्त्री, रामचंद्र, महेश शर्मा, मनमोहन मौर्य, रक्षपाल सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। इधर नगर के मोहल्ला संख्या दो के पंचमुखी बाबा सिद्ध बली के मंदिर पर आज श्रद्धालुओं ने भी भंडारा कराया। जिसमें सभी सेवादारों ने प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर आलोक वार्ष्णेय, राहुल शर्मा, उमेश गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।