निपुण भारत मिशन को सफल बनाने को उन्मुखीकरण गोष्टी हुई

बदायूं। जनपद के विकास क्षेत्र जगत की निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान एवं स्थानीय प्राधिकारियों की एक उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार की अध्यक्षता में नगला स्थित सुनीता लॉन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा एवं खंड विकास अधिकारी जगत अखिलेश कुमार चौबे द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। आमगांव विद्यालय के छात्रों द्वारा मां शारदे का सुंदर गीत एवं अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोहा।

संविलियन विद्यालय किसरूआ के छात्रों द्वारा छात्रों को स्कूल चलने हेतु प्रेरित करता हुआ स्कूल चलो अभियान गीत प्रस्तुत किया। वही दूसरी ओर संविलियन विद्यालय नाई के छात्रों द्वारा वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देते हुए अतिथियों को भावविभोर कर देने वाली प्रस्तुति दी गई। संविलियन विद्यालय आरिफपुर नवादा की छात्राओं के द्वारा कक्षावार निपुण भारत के लक्ष्यों से सभी को अवगत कराया।
विकास क्षेत्र जगत के ए0आर0पी0 जगदीश चंद्र सागर, मुकेश कुमार, राजीव कुमार एवं कुसुमलता ने सभी आगंतुकों को निपुण भारत अभियान के विषय में विस्तृत रूप से बताया एवं इसके लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवश्यक पहलूओ पर भी विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि आज जनपद बदायूं के विद्यालय कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर देने में पूर्ण रूप से सक्षम है। आवश्यक है कि ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक सभी निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि संगठन सदेव छात्र एवं शिक्षक हित में सरकार की सभी योजनाओं के कुशल संचालन हेतु कृत संकल्पित है एवं विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के संचालन में हरसंभव सहयोग देता आया है और आज निपुण भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूर्ण रूप से कृत संकल्पित है।
कार्यक्रम के दौरान विकास क्षेत्र जगत के ऐसे 37 ग्राम प्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक को मुख्य अतिथि सदर विधायक ने प्रशस्ति पत्र दिया जिनके द्वारा विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयो के भौतिक परिवेश सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा ग्राम सचिवों को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान गत दिनों ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम 2022 के अंतर्गत आयोजित की गई क्विज प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले 10 छात्रों को भी बीएसए एवं खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार ने नकद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे एवं एडीओ पंचायत राजेश कुमार ने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को विकास क्षेत्र के विद्यालयों के भौतिक परिवेश के उन्नयन में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन कामिनी राठौर एवं शुभम वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से किया।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम 2022 में ब्लॉक से मिली इन 10 छात्रों को नकद धनराशि-
उच्च प्राथमिक विद्यालय दौरी से गौरव शर्मा को प्रथम एवं हर्षित को द्वितीय वही मई बूचन से सुमित को तृतीय आमगांव से दीप्ति पटेल को चतुर्थ उच्च प्राथमिक विद्यालय नाई से आनंद कुमार को पंचम, उच्च प्राथमिक विद्यालय खंडेला से निशा शर्मा को षष्टम वही मोहम्मद नगर सुलरा से राजसेखर आजाद को सप्तम एवं उपरेरा से शिवानी को अष्टम, गिधौल से प्रदीप को नवम एवं कंडेला से सृष्टि शर्मा को दशम स्थान प्राप्त करने पर बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा एवं बीईओ तरुण कुमार ने 500-500 रुपये की नगद धनराशि भेंट कर उत्साहवर्धन किया।
