सीओ समेत 153 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

11BDN-53


बिल्सी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम की ओर से आज गुरुवार को कोरोना से बचाओ के लिए कोतवाली परिसर में टीकाकरण किया गया। यहां पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुध्द सिंह समेत सौ पुलिस कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा नगर पालिका परिषद में 53 कर्मचारियों को टीके लगाए गए। केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.गौरव वर्मा ने बताया कि आज पुलिस एवं नगर पालिका परिषद के दो सौ लोगों को पंजीकरण किया गया था। जिसमें से 153 लोगों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया टीका लगने के बाद किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ है। इस मौके पर सीएचसी के बीपीएम सत्यपाल सिंह, कौशल शर्मा समेत समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।