बदायूँ: आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालयकी राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई का तीसरा एक दिवसीय शिविर मझियां ग्राम में आयोजित हुआ।रानी लक्ष्मीबाई इकाई की सभी स्वयसेविकाएँ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंशु सत्यार्थी एवं एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में महाविद्यालय से ग्राम मझियाँ के लिए पदयात्रा रैली निकाली।गाँव पहुंच कर ग्राम वासियों को सड़क सुरक्षा, संक्रामक रोगों से बचाव,नारी शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, फिट इंडिया अभियान एवं कुपोषित महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न किया। डोर टू डोर जनसंपर्क करने के बाद स्वयंसेविकाएं सूरजकुंड स्थल तथा प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया। मझियां ग्राम से वापस महाविद्यालय आकर बौद्धिक संगोष्ठी आयोजित हुई।मुख्य वक्ता के रूप में डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों में प्रवृत्ति होना ही एनएसएस का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि स्वयं का तथा समाज के लोगों के ज्ञान में वृद्धि कर समस्याओं का निदान ढूंढना हम सभी का कर्तव्य है।डॉ जायसवाल ने कहा कि सभी स्वयंसेवी लोकतांत्रिक नेतृत्व दक्षता को स्वयं में विकसित करें। बौद्धिक संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ परवेज शमीम ने किया तथा संचालन कुमारी अभिलाषा यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ पीके शर्मा, डॉ संजीव राठौर,श्रीमती शशि प्रभा, सोनाक्षी सिंह, पल्लवी तोमर, शालू , सौम्या पाठक, एकता सक्सेना,मोना आर्य, अलीना आफाक, आस्था शर्मा, रचना यादव, ज्योति,शिवानी, प्रियंका, नीतू, कामिनी शाक्य, अनुराधा, हर्षिता,इरम,मन्तशा बी, आदि उपस्थित थे।