उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित प्रदेशीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा का हुआ भव्य स्वागत

बदायूँ: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्वाचन में प्रांतीय प्रचार मंत्री के रूप निर्वाचित होने के बाद संजीव शर्मा के प्रथम बार जनपद बदायूँ आगमन पर शिक्षक संघ एवं विभिन्न संगठनों द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा लखनऊ से लौटते वक्त उनका आज उसावां में ब्लॉक संयोजक रामसेवक वर्मा के संयोजन में काली के मंदिर पर स्वागत किया गया। इसके उपरांत म्याऊँ में एशियन स्कूल पर पर जिला सह-संयोजक उदयवीर सिंह यादव एवं पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग यादव के संयोजन में शिक्षकों ने उनका स्वागत कर सूक्ष्म जलपान कराया। इसके उपरांत गाड़ियों के साथ स्वागत जुलूस सखानू पहुँचा जहां उनका अभिनन्दन ब्लाक मंत्री म्याऊँ आफाक अहमद एवं अन्य शिक्षकगणों द्वारा किया गया। उनका स्वागत उनके गृह ब्लॉक के ग्राम उनौला में डॉ0 पंकज शर्मा एवं संघ के जिला मीडिया प्रभारी आयुष भारद्वाज के कुशल संयोजन में भव्य स्वागत किया गया।
अंत मे उनका स्वागत आवास विकास स्थित उनके आवास के समीप हुआ जहाँ पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रकेश यादव ने श्री शर्मा द्वारा शिक्षक हित मे किए गए संघर्षो की सराहना करते हुए उन्हें इस उपलब्धि हेतू बधाई दी।
आसफपुर के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाबू शर्मा ने भी कहा कि जनपद में प्रांतीय स्तर का पद मिलना उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली का ही परिणाम है। पूर्व वरिष्ठ अध्यक्ष अनुराग यादव ने कहा कि शिक्षक के सम्मान की रक्षा हेतु जनपद में संजीव शर्मा से अच्छा कोई विकल्प नही है। कवि एवं शिक्षक अभिषेक अनंत ने अपने काव्यमयी पंक्तियों “निर्जीव चेतना को कर दिया सजीव जी”
“हम शिक्षकों की शक्ति हैं भैया संजीव जी” द्वारा बधाई दी।
संजीव शर्मा ने सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा उनके स्वागत में की गई व्यवस्थाओं की सराहना एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वें शिक्षकों के विश्वास को कभी टूटने नही देंगे। प्रदेश के शिक्षक समाज ने जिस विश्वास के साथ प्रांतीय प्रचार मंत्री का दायित्व दिया है तो जिसको वे शिक्षकों की प्रत्येक समस्या के लिए लड़ाई और मजबूती से लड़कर और समस्याओं के निराकरण हेतु हर सम्भव प्रयास करके पूरा करेंगे साथ ही कहा कि हमारी जो भी मांगे है हम उनको इसी शासन से इसी वर्ष लेने को संकल्पित हो फिर चाहे उसके लिए कितना ही त्याग एवं संघर्ष करना पड़े। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष चन्द्रकेश यादव, सह-संयोजक उदयवीर सिंह यादव, शैलेन्द्र सिंह राघव, दामोदर सिंह, अरविंद दीक्षित, अनुराग यादव, हरीश यादव, देवेंद्र गुप्ता, सलमान खान, राजेश कुमार, मौ0 आफाक, संजय यादव, गुरुचरण सिंह, अशोक यादव, सुशील चौधरी, राधाबल्लभ उपाध्याय, प्रेम सिंह, यतेंद्र शर्मा, सौरभ शर्मा, कैलाश सिंह, तरग़ीब दानिश, ब्रिजेश यादव, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, के0पी0सिंह, राम सेवक वर्मा, अशोक यादव, माधव सिंह, कैलाश यादव, प्रभात कुमार, अभिषेक अनंत, आयुष भारद्वाज आदि मौजूद रहे।